कानपुर-DVNA। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने महिला को पीटकर बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। साथ ही तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता ने चकेरी थाने में आरोपित पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जाजमऊ निवासी पीड़िता की तहरीर के मुताबिक, उसका निकाह मोहम्मद तालिब से 6 मार्च 2016 को हुआ था। आरोप है कि कुछ माह बाद से ही तालिब समेत उसके परिवारीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर आरोपित उसे मारते पीटते थे। साथ ही दहेज में 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान देने की मांग करते थे। पीड़िता के अनुसार वर्ष 2018 में जब वह सात माह के गर्भ से थी तो आरोपितों ने उसे मारा पीटा और घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता अपने घर चली आई। उसके प्रसव का सारा खर्चा पीड़िता के पिता ने किया। पीड़िता ने ससुरालीजनों के खिलाफ चकेरी थाने में दहेज प्रथा,घरेलू हिंसा समेत अन्य धाराओं में मामला भी दर्ज कराया। 20 जुलाई 2019 को ससुरालीजनों ने समझौता करा मामले को खत्म करा दिया। फिर अपने साथ घर ले गये। इसके बाद फिर से आरोपितों ने दहेज की मांग को लेकर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। मार्च माह में पति ने उसे मारा पीटा और बच्ची के साथ घर से भगा दिया। साथ ही तीन बार तलाक बोलकर उसके तलाक भी दे दिया। पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। चकेरी थाना प्रभारी अमित तोमर ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here