महाराजगंज-DVNA। भर राजभर समाज के प्रतिनिधि मंडल मदन राजभर के नेतृत्व में भर राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित कराने हेतु मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र देकर मांग किया गया।
ज्ञापन में लिख गया है कि उत्तर प्रदेश में मूलतः निवासरत भर राजभर जाति के मूलभूत संविधानिक संरक्षण की आवश्यकता की ओर सादर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध करना है कि भारतीय लोकतंत्र में निहित प्रावधानों के तहत आजादी के लगभग 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वंचित समुदाय की सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक आदि क्षेत्रों में अत्यंत दयनीय दशा को दृष्टिगत रखते हुए देश के मुख्यधारा में समाहित करने के लिए अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में अधिसूचित करना नितांत आवश्यक है । सूच्य है कि उक्त भर ट्राइब जाति महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ इन राज्यों में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में सूचीबद्ध है , परंतु अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचीबद्ध करने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार समस्त अहर्ता है पूर्ण होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में अधिसूचित नहीं किया गया है यह भर / राजभर ट्राइव के साथ तत्कालीन समय से बहुत बड़ा अन्याय हुआ है जो अध्ययनरत जारी है इस समुदाय के तमाम समाजिक संगठनों जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर मांग के बावजूद भी आज तक भर राजभर ट्राइव को उत्तर प्रदेश के संदर्भ में अनुसूचित जनजाति की सूची में अधिसूचित नहीं किया गया है यह अत्यंत ही पीड़ादायक है और इस समुदाय के साथ नाइंसाफी है भर राजभर ट्राइव को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित किए जाने के संदर्भ में भर राजभर अनुसूचित जनजाति आरक्षण संयुक्त मोर्चा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिवेदन दिनांक 27/07/2021 को प्रेषित है जो कि अभी तक प्रलंबित है अतः आपसे प्रबल अनुरोध है कि भर राजभर अनुसूचित जनजाति आरक्षण संयुक्त मोर्चा के संलग्न प्रत्यावेदन का संज्ञान लेते हुए भर राजभर को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में अधिसूचित किए जाने संस्तुती सहित प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को समुचित कार्रवाई हेतु प्रेषित करने की कृपा करें ।
इस ज्ञापन पर मदन राजभर सुनील राजभर सत्यपाल राजभर दीनदयाल राजभर महेश राजभर दिनेश राजभर शंकर राजभर सुशांत राजभर हस्ताक्षर है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here