फ़तेहपुर (DVNA)। त्योहारों का समय आते ही खाद्य विभाग नींद से जाग उठा है। अब मिलावट खोरो की खैर नहीं है। लोगों की सेहत का ख्याल रखें जाने वाले इस जिम्मेदार विभाग समय-समय पर ही अपने ऑफिस से बाहर निकलते है।
महीनों अपने ऑफिस में बैठे अधिकारियों की नींद त्योहार आते ही खुल जाती है मिठाईयों की दुकानों, किराना की दुकानों की छापेमारी का दौर शुरू हो जाता है। ये सब कार्रवाई खाद्य सामग्री में मिलावटी रोकने के लिए नहीं बल्कि अपनी जेब भरने के लिए की जाती हैं। जिम्मेदारो के ऐसे रवैये से कैसे मिलावट खोरो पर रोक लग पाएगी।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here