सिद्धार्थ नगर-DVNA। भारत-नेपाल सीमा पर सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 562/1(62) के पास दो तस्कर जिसका नाम चुलबुल,उम्र 20 वर्ष पुत्र जालिम केवट, निवासी-लोहटी, थाना- शोहरतगढ़ ,जिला सिद्धार्थनगर व गोलू चौधरी उम्र 20 वर्ष पुत्र हरिराम चौधरी
निवासी- करमा, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) को अवैध रूप से दो साइकिलो द्वारा भारत से नेपाल 28 पैकेट रेडीमेट कपड़ा, 420 पैकेट तम्बाकू ,06 बोरी उर्वरक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्करो को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी ,जिला सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।, जब्ती के दौरान सीमा चौकी लोहटी की नाका पार्टी मे सहायक उप निरीक्षक मोतीराम ,मुख्य/आरक्षी रमेश कुमार, मुकेश कुमार यादव शामिल रहे।
’43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट सुस्वपन कुंडू ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here