महराजगंज-DVNA। वैश्य समाज जनपद महराजगंज के जिलाध्यक्ष व व्यापार मंडल के जिलामहामंत्री प्रमोद जायसवाल के सामाजिक सक्रियता को देखते हुए श्री वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति के प्रदेश संयोजक पवन सिंघल ने प्रमोद जायसवाल को उ0प्र0 में प्रदेश महामंत्री के रूप में मनोनीत किया है।और जनपद महराजगंज एवं जनपद सन्त कबीर नगर का विशेष प्रभारी का दायित्व दिया है।मनोनयन पत्र में प्रदेश संयोजक ने लिखा है कि समाज के प्रति निष्ठा ,सामाजिक कार्याे में समर्पण भावना के दृष्टिगत आपको वैश्य समाज के वृहद और विस्तारित स्वरूप को मजबूती को प्रदान करने हेतु प्रदेश महामंत्री के रुप में मनोनीत किया जाता है। हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वाश है कि सुदीर्घ काल से चली आ रही वैश्य समाज की सारस्वत्व सामाजिक परंपरा को आगे बढाते हुए आप परस्पर एक जुटता, प्रेम,स्नेह व भाई चारे के वातावरण बनाने के संगठनात्मक अभियान को गति प्रदान करेंगे व अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे।
प्रदेश महामंत्री के रूप में मनोनीत होने पर सुरेश रुंगटा,अरुण जायसवाल, तेज प्रताप मद्धेशिया,शिव जी सोनी, जितेंद्र वर्मा, भगवती स्वर्णकार, कन्हैया लाल अग्रवाल, विवेक गुप्ता, संजय मद्धेशिया, अनिकेत ,दिनेश रौनियार ,अरुणेश गुप्त,योगेश जायसवाल सहित अन्य लोगो ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here