अन्य

ठोस कचरा परिशोधन संयंत्र के लिए स्थान चयनीत

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत ठोस कचरा परिशोधन संयंत्र स्थापित करने के लिए माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर भूमि का चयन कर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। कचरे को टेस्टिंग इत्यादि के भिजवाया जा रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर आने वाले सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिए मशीनें लगाई जाएंगी एवं गीले कचरे को खाद में परिवर्तित करने के लिए कम्पोस्ट सेक्शन बनाया जाएगा।
माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड 300 टन क्षमता का परिशोधन संयंत्र माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थापित किया जाएगा। अजमेर शहर में वर्तमान में लगभग कुल लगभग 240 टन कचरा ( गीला एव सूखा ) प्रतिदिन ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंच रहा है। अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा आगामी वर्षों में ठोस कचने में होने वाली वृद्धि को देखते हुए 300 टन प्रतिदिन क्षमता का परिशोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। कुशल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का मुख्य उद्देश्य कूड़े-करकट से अधिकतम मात्रा में उपयोगी संसाधन प्राप्त करना है ताकि कम-से-कम मात्रा में अपशिष्ट पदार्थों को सेनेटरी लैंडफिल क्षेत्र में फेंकना पड़े। इस संयंत्र में प्राप्त होने वाला सूखा एवं गीले कचरे को खाद् के रूप में परिवर्तित करने हेतु आवश्यक विंड्रास एवं कम्पोस्ट सेक्शन बनाया जाएगा। इसी प्रकार सूखे कचरे में प्लास्टिक, लोहा, कांच, रबर इत्यादि को अलग-अलग करके निस्तारण किया जाएगा। प्लास्टिक को आरडीएफ की ब्रिक्स में परिवर्तित किया जाएगा। जिसे बॉयलर इत्यादि में ईंधन के रूप में काम लिया जाएगा। कचरे में प्राप्त होने वाले अवशेष अपशिष्ठ पदार्थों के निस्तारण हेतु 75 हजार क्यूविक मीटर क्षमता की सेनेट्री लैंडफिल बनाई जा रही है। माखुपुरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर लिगेसी कचरे के निस्तारण किया जाएगा। इसमें अजमेर शहर ना सिर्फ पूर्ण रूप में एकत्र कचरे से मुक्त होगा वरन भविष्य में आने वाले कचरे का निस्तारण होगा।कचरा प्रबंधन नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
संवाद. मोहम्मद नज़ीर क़ादरी