सीतापुर। परियोजनाओं का लोकापर्णध्शिलान्यास करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुकृपा गेस्ट हाउस में बूथ समिति सत्यापन अभियान के तहत विधानसभा की बैठक की। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना पडे़गा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार अभियान चलाकर जनता के बीच जाएं और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने का काम करे। श्री मौर्य ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी को जिले में ऐसा प्रदर्शन करना है कि 9 में से 9 विधानसभा सीटें पार्टी के खाते में आएं।
जिले को ऐसा युवा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के रुप में मिला है जिसके नेतृत्व में पंचायत चुनाव में जिले में बेहतरीन प्रदर्शन हुआ है। हर कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसा ही प्रदर्शन करना है कि प्रत्येक बूथ मजबूत हो और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर बहुमत से चुनाव जीते। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर ने किया। इस अवसर पर सीतापुर विधानसभा प्रभारी विनय प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद राजेश वर्मा, जिलामंत्री जया सिंह, अनूप विश्वकर्मा, कंचन पांडे, अजय मिश्र दया, अभिषेक मिश्रा ,मृदुल मिश्रा, शुभम पांडेय, प्रखर रस्तोगी ,योगेश मिश्रा ,विवेक विश्वकर्मा ,सत्यम सिंह ,उत्तम पांडे ,अमन विक्रम सिंह ,राजन गुप्ता, राजन शुक्ला ,मुकेश मिश्रा ,पियूष मौर्या ,प्रतीक पांडे ,विशाल निगम ,राजा शुक्ला आदि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here