राजनीति

वक़्फ़ संपत्तियों को बचाने के लिए लड़ेगी अल्पसंख्यक कांग्रेस- शाहनवाज़ आलम

 

कांग्रेस सरकार में वक़्फ़ की आय से मुस्लिम विधवाओं को मिलती थी पेंशन

लखनऊ . अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने पूरे प्रदेश में वक़्फ़ की संपत्तियों के सरकारी सहयोग से लूट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछले 30 वर्षों में वक़्फ़ की संपत्तियां जहां-जहाँ लीज पर दी गयीं हैं उनकी जाँच होगी और अनियमितता पाने पर दोषियों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई की जायेगी।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जब तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी वक़्फ़ संपत्तियों पर अवैध क़ब्ज़ा नहीं था। वक़्फ़ से होने वाली आय से ही विधवा मुस्लिम महिलाओं को पेंशन भी कांग्रेस सरकार दिया करती थी। लेकिन बाद की गैर कांग्रेस सरकारों ने वक़्फ़ संपत्तियों को लूटने और बेचने का काम किया। यहाँ तक कि सपा के कुछ नेता तो सौ से अधिक वक़्फ़ संपत्तियों के क़ब्ज़ेदार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि वक़्फ़ के मुद्दे पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जल्दी ही ज़िले वार आंदोलन करेगी।