देश विदेशहिंदी

नशेबाजी के विवाद में मेस संचालक को उसके दोस्तों ने ही मारी गोली, हालत नाजुक

कानपुर (DVNA)। शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में रविवार रात नशेबाजी के विवाद में मेस संचालक को उसके दोस्तों ने ही गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी है। आरोपी उसे हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराकर फरार हो गए। डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक बताई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। घटनास्थल से दो.तीन लोगों को उठाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में अमन रावत (24) मेस चलाता है।
उनकी बहन सौम्या ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे गल्र्स हॉस्टल के सफाईकर्मी शिवम, सनी,गोली और आकाश अमन को लेकर गए थे। करीब नौ बजे सूचना मिली कि अमन को गोली लगी है और वह हैलट इमरजेंसी में भर्ती है। पुलिस की जांच में पता चला कि सनी के घर के बाहर सभी लोग नशेबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि शिवम ने अमन को गोली मार दी। गर्दन पर गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर गया। आरोपी खुद उसको हैलट इमरजेंसी ले गए और वहां छोड़कर भाग निकले। हैलट स्टाफ ने घायल को भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया। एसीपी स्वरूपनगर महेंद्र सिंह देव ने बताया कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में नशेबाजी का विवाद सामने आया है। जांच में वारदात की वजह स्पष्ट हो जाएगी।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here