देश विदेशहिंदी

प्रवासी, बेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कॉपी, किताब ,पेंसिल ,चॉकलेट्स किया वितरित

गोरखपुर-DVNA। रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष बीएन शर्मा के निर्देशन पर प्रवासी, बेसहारा व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कॉपी, किताब ,पेंसिल ,चॉकलेट्स इत्यादि को बसमण्डी,ए डी चौराहा आदि स्थान पर वितरण किया गया।
ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स के संरक्षक अनिल सिंह राठौर एवं रिचा सिंह राठौर ने समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण को इस मानवता के कार्य की शुभकामनाएं एवं भाई-बहन के इस पवित्र पर्व रक्षाबंधन की मुबारकबाद दिया संगठन संगठन को भविष्य में हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया ऑल इंडिया के संरक्षक एके सिंह ने संगठन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि और जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी व मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन की जितनी भी कम है।
समस्त टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने जो मानव अधिकार के प्रति अपनी निष्ठा कर्तव्य की मिसाल पैदा की है वो प्रशंसनीय है।प्रत्येक व्यक्तियों के उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने का जो कार्य व सहयोग किया जा रहा है जो मदद किसी भी प्रकार से किया जा रहा है ।यह एक सराहनीय कार्य है और जिस की भरपूर प्रशंसा करता हूं। जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि अनेक पर्व पर मानव के विकास एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संकल्प ऑल इंडिया हुमन राइट्स सदैव करता रहा है और करता रहेगा।
इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने सभी मौजूद कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अंजू सिंह,पुनीत सिंह,निहान सिंह व वरिष्ठ समाज सेवी बी डी अंसारी,राजू शर्मा, मुन्ना, वसीम खान, सुशील शर्मा, िवक्की, अरशद अहमद, महफूज़ आलम, मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन अधिवक्ता सुशील शर्मा,आदि का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here