अपराध

आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन पर 16 कि0ग्रा0 नाजायज गाँजा बरामद

आगरा, पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा अवैध गाँजा तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे, आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 24.08.2021 को रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट पर दो अभियुक्तों, एक महिला व एक पुरुष को 16 किलोग्राम नाजायज गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता अभियुक्त
1.ममता पत्नी स्व0 अजीम निवासी गली नं0 10 शान्ति मोहल्ला उस्मानपुर थाना उस्मानपुर दिल्ली उम्र करीब 39 वर्ष
2- अमन पुत्र हारून नि0 म0नं0 253गली नं0 1 ब्रह्मपुरी थाना सीलमपुर दिल्ली उम्र करीब 19 वर्ष

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 24-08-2021 रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट पर प्लेटफार्म नं0-2/3

बरामदगी
अभि0 गण के कब्जे से 16 कि0ग्रा0 गाँजा नाजायज बरामद होना (कीमत लगभग 1,60000/- रु)

पंजीकृत मु0अ0सं0 व धारा
मु0अ0सं0 158/21 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम ममता थाना जीआरपी आगरा कैण्ट (10.5 kg)
मु0अ0सं0 159/21 धारा 8/20 NDPS ACT बनाम अमन थाना जीआरपी आगरा कैण्ट (5.5kg)

पूछताछ विवरण
पकड़े गये दोनों महिला व पुरुष से पूछने पर दोनो ने बताया कि हम लोग यह गाँजा विशाखापट्टनम् से लेकर आते हैं, और दिल्ली में ऊँचे दामों में बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं । दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चैकिंग में पकड़े जाने के डर से आगरा रेलवे स्टेशन पर उतरकर बस से दिल्ली जाने का विचार था लेकिन आपने हमें पकड़ किया।

गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0   दिनेश चन्द्र, थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
है0का0 1818 अवधेश सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
का0 319 दिनेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
म0का0 246 दिलशेर जहान