देश विदेशहिंदी

बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिसकर्मियों से लूटी गयी रायफल बरामद

कासगंज-DVNA। कासगंज पुलिस की बडी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने बीते दिनों पूर्व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से लूटी गयी रायफल को बदमाशों से मुठभेड़ कर बरामद कर लिया है इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है साथ ही घटना का षडयन्त्र रचने वाले व अपराधियों को आश्रय देने वाली महिला सहित दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पुलिस सिपाही की लूटी गई रायफल इन्सास मय 20 कारतूस मय मैग्जीन के बरामद कर ली है……
बताते चले कासगंज कोतवाली क्षेत्र के सोरों रोड स्थित अमेजिंग शॉपिंग सेंटर सर 19 अगस्त की देर रात्रि कुछ बदमाश ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे सभी युवाओं का स्तर रहे कोबरा के सिपाही रवि व अभिषेक प्रताप सिंह ने जब उन्हें रोका तो बदमाश दोनों सिपाहियों से हाथापाई पर उतर आए इतना ही नहीं बदमाश सिपाही अभिषेक प्रताप सिंह राइफल व कारतूस छीन कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कासगंज सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया, पुलिस कप्तान रोहन प्रमोद बोत्रे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उसके सफल अनावरण हेतु एसएसओ कासगंज, एसएसओ गंजडुण्डवारा, एसओ, एसओजी एवं सर्विलांस की पांच टीमें गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों के क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की घटना मे संलिप्त बदमाश पुलिस कर्मियों से लूटी गयी रायफल को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से कही जा रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान/रास्तों पर पहुँचकर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चौकिंग शुरु की गयी, तभी सोरों कोतवाली क्षेत्र के गोला कुंआ के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसके पीछे थैला बँधा हुआ था, पुलिस कर्मियों द्वारा दूर से ही रूकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा पुलिस कर्मियों पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायर झोंक दिया, पुलिस कर्मियों द्वारा अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया तो एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर वही गिर गया तथा पुलिस कर्मियों द्वारा एक बारगी दबिश देकर उसे पकड़ लिया गया।
एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पवन पुत्र श्यामवीर निवासी कंचनपुर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज बताया, साथ ही मौके से एक तमंचा 315 बोर व खोखा जिन्दा कारतूस बरामद करने के बाद उसके पास से मिले बैग को खोलकर देखा गया तो उक्त बैग में कासगंज में पुलिस कर्मियों से लूटी गयी इन्सास रायफल कपड़े में लिपटी हुई मिली।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त रायफल अपने भाई बबलू पुत्र श्यामवीर एवं राजवीर पुत्र विष्णु निवासी उझानी जनपद बदायूँ के साथ मिलकर कासगंज से पुलिस कर्मियों से लूटी गयी थी, हम लोगों का एक गैंग है मेरा भाई बबलू उस गैंग का सरगना है, मेरा पिता श्यामवीर एवं राजवीर की बहन रूबी हम लोगों की मदद करती है, हम लोग ज्यादातर घटनाएँ दिल्ली, नोएडा एवं आस पास के जनपदों में करते है कुछ दिन पहले ही होण्डा सीआरवी गाड़ी से कासगंज आये थे तथा अमेजन शोरूम को लूटने का प्लान बनाया था तथा लूटपाट करते समय दो पुलिस कर्मी आ गये उनके द्वारा विरोध करने पर हमने रॉड/ सरिया से प्रहार कर उनकी रायफल को छीन लिया था, हम लोग उक्त रायफल को लेकर जनपद से बाहर जाने वाले थे, किन्तु पुलिस चौकिंग होने पर उक्त गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गये थे, मेरा भाई बबलू व राजवीर दिल्ली, नोएडा की तरफ भाग गये थे, आज उक्त रायफल को लेकर अपने पिताजी श्यामवीर व राजवीर की बहन रूबी पुत्री विष्णु के पास जा रहा था।
एसपी ने बताया कि आरोपी पवन द्वारा बताये गये स्थान पर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त का पिता श्यामवीर एवं रूबी को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशादेही पर लूटी गयी इन्सास रायफल की मैग्जीन एवं 20 कारतूस बरामद किये गये है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है, साथ ही मुठभेड़ में घायल आरोपी को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
वहीं एसपी ने बताया कि उक्त घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है……
)

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here