देश विदेशहिंदी

कांग्रेस पर जमकर बरसीं बसपा सुप्रीमो मायावती, कहा दलित ही होगा मेरा उत्तराधिकारी

लखनऊ (DVNA)। कोई दलित ही मेरा राजनीतिक उत्तराधिकारी होगा, ऐसे में इसको लेकर अभी से अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है। अभी मैं पूरी तरह फिट हूं, जब पार्टी का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं महसूस करूंगी तो खुद इस बात की घोषणा कर दंंूगी। शुक्रवार को यह बयान देकर बसपा सुप्रीमो ने आगामी यूपी के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे की सियासत को गरमा दिया। आगे मायावती ने यह भी कहा कि कांशीराम ने उसी दौरान अपने उत्तराधिकारी का ऐलान किया था जब वो स्वस्थ नहीं थे। इसके अलावा वो कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुर्इं।
कहा कि कांग्रेस भीड़ जुटाने के लिए पैसे और खाने का लालच दे रही थी। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में कांग्रेस को अपना टिकट देने के लिए लोगों की तलाश करनी पड़ रही है। वो उद्योगपतियों से मदद ले रही है ताकि वो उनके प्रत्याशियों के लिए फंड दें जिससे उनका कैंपेन चल सके। मायावती ने कहा कि ‘कांग्रेस सत्ता में आने के लिए बेचैन है। लेकिन पार्टी की गलत नीतियां, काम करने की संस्कृति और दो-मुंहापन सबसे बड़ी वजह है जिसके कारण वो सत्ता से आज बाहर है।’ कांग्रेस लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है लेकिन आज लोग कांग्रेस की चालबाजियों को समझ चुके हैं।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here