पायलट सहित कई नेताओ ने जाना गहलोत का हाल
सीएम के ओएसडी ने कहा चिंता की कोई बात नही।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत आज खराब हो गई है। सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई और बैचेनी लगी। इस पर वे सवेरे जांच के लिए पहले सी स्कीम स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराने गए। इसके बाद वे एसएसएस अस्पताल गए और वहां पर गहलोत ने कार्डिक और अन्य जांचे कराई। बाद में गहलोत की एंज्योप्लास्टी कराई गई। गहलोत के साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा भी रहे। गहलोत के एक आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लाकेज बताया जा रहा है।
गहलोत की तबियत खराब होने की खबर सामने आई, नेताओं ने उनके कुशलक्षेम की कामना की। गहलोत ने भी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे ठीक है और वापस लौटेंगे। चिकित्सकों ने गहलोत को आराम करने की सलाह दी है। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा सहित कार्डियोलॉजी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच कराई। गहलोत की तबियत खराब होने की सूचना पर सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी भी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम गहलोत के जल्द ठीक होने की कामना की है। डोटासरा खुद भी एसएमएस पहुंच गए है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गहलोत के पारिवारिक मित्र राजीव अरोडा ओर सचिन पायलट ने गहलोत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है,मुख्यमत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा है सीएम जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच होगें उनकी एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक हो गई है शुभचिंतको को चिंता करने की जरूरत नही है,
संवाद , अशफाक कायमखानी