महराजगंज-DVNA। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र का परिसीमन का कार्य शुरू हो चुका है, ऐसे मे माना जा रहा है कि चुनाव जल्द ही होगा, वैसे चुनाव कब होगा यह तो सरकार के पाले में है।
1874 में सिसवा नगर पंचायत बना उसके बाद ़क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल के प्रयास से 1 जनवरी 2020 को सिसवा को पालिका परिषद बनाये जाने की खबर मिली, इसके बाद नगर कमेटी के कार्य पर सवाल खड़े हो गया और मामला हाईकोर्ट तक गया और नगर कमेटी को भंग कर प्रशासक नियुक्ति किया गया, जिस पर अध्यक्ष रागिनी जायसवाल ने माननीय न्यायालय में याचिका दाखिल कर यह कहा कि नगर पंचायत का सीमा विस्तार कर नगर पालिका परिषद बनाया गया है, लेकिन न्यायालय ने याचिका को ही खारिज कर दिया, जिससे चुनाव कराये जाने का रास्ता साफ हो गया।
अधिशासी अधिकारी ने यूपी अबतक को बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के परिसीमन का कार्य शुरू हो गया है, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 77271 जनसंख्या है और 25 वार्ड बनाये जाएंगे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here