संत कबीर नगर (DVNA)। लगातार मूसलाधार बारिश से तेजी से बढ़ रहा राप्ती नदी का जलस्तर बताते चलें करमैनी बेलौली राप्ती नदी खतरे के निशान से लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है । राप्ती नदी के तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सीडीओ,जेई के साथ संबंधित अधिकारी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख रात को भी टेंट लगाकर बंधे पर कड़ी नजर लगाए हुए हैं एवं जगह-जगह बंधे का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है।
ग्रामवासी नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को लेकर परेशान हैं अगर इसी तरह से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो आने वाले दिनों में बंदे के ऊपर दबाव से अगल बगल के गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इस संदर्भ में प्रशासन का कहना है की बातों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है अभी किसी तरह की कोई समस्या नहीं है दिन-रात बांधो को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किया जा रहा है
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here