सहारनपुर-DVNA। अवैध शराब बेचने वाला कुख्यात तस्कर मोनू उर्फ जहाज आबकारी व पुलिस के दबाव से सपरिवार पुलिस आफिस पहंुचा और शपथ पत्र दिया कि वह अब अवैध शराब सम्बन्धी कार्य नही करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार मोनू उर्फ जहाज जनपद के लगभग 100 गांवो में अवैध शराब की सप्लाई करता था, मोनू उर्फ जहाज पर 20 से अधिक मुकदमें दर्ज है।
आबकारी विभाग द्वारा दिनांक 10.03.2019 को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं के साथ साथ NDPS एक्ट में जेल भेजा गया था, जिसमे लगभग 09 महीने जेल में रहा था। छूटकर आने के बाद काफी समय तक उत्तराखण्ड में रहा उसके बाद मोनू उर्फ जहाज ने अवैध शराब का काम शुरू ही किया था कि आबकारी विभाग द्वारा पुनः दिनांक 12.02.2021 को पकड़कर आबकारी अधिनियम की धाराओं, व IPC की 307 जैसी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर जेल भेजा गया था जिसमें मोनू जहाज की पत्नी भी अभियुक्त बनी थी। मोनू जहाज के संपत्ति की जबतीकरण की कार्यवाई भी कराई जा चुकी थी।
29 अगस्त को मोनू उर्फ जहाज ने अपने परिवार के साथ आबकारी व पुलिस के समक्ष इस बात का शपथ पत्र प्रस्तुत किया कि अब उनके द्वारा अवैध शराब सम्बन्धी कार्य नही किया जाएगा।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here