कानपुर-DVNA। अभी कोरोना जैसी बिमारी से लोग परेशान है कि अब वायरल बुखार ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, हालत यह कि हैलट और उर्सला जैसे अस्पताल में जगह नही है, एक बेड पर दो मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन के समझ में नहीं आ रहा क्या करें ण्ेये में अब वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मरीजों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ है वह कम नही हो रहा है, इमरजेंसी में मरीजों की संख्या ओपीडी जैसी हो गई। स्ट्रेचर, बेड औरट्राली कम पड़ गए। मरीजों को स्टेबिल कर उन्हें घर भेजा जा रहा है।
प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या का कहना है कि मरीज अधिक आ रहे हैं, मेडिसिन, न्यूरोसर्जरी और न्यूरोलॉजी के मरीज अधिक हैं। इन विभागों में बेड की दिक्कत है।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here