महराजगंज-DVNA। कोविड महामारी के बाद आज 1 से लेकर 6 वीं तक के स्कूल खुले, ऐसे में बच्चों के चेहरे खिले हुए थे, मलवरी कान्वेंट स्कूल खुलने पर भी शिक्षकों, प्रबंधन समिति व छात्र छात्राओं में उत्साह व खुशी का माहौल रहा ,विद्यालय परिसर में अपने पाल्यों को ले आने वाले अभिवावक भी खासा उत्साहित दिखें।
अभिवावक राजन कुमार ने कहा की कोविड महामारी के दौरान बच्चे घर मे रहते रहते ऊब गए थे ,विद्यालय में आने से उनके चतुर्दिक विकास का रास्ता सरल होता है ,छात्रा ओमाक्षी ने कहा कि आज बहुत दिनों बाद सभी दोस्तों से मिल कर बहुत अच्छा लग रहा है ,सभी बच्चे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे व विद्यालय प्रशासन भी प्रतिबद्ध दिखा ,विद्यालय प्रबंधिका श्री मती शुभ्रा सिंह जैसवाल ने सभी बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बताते हुए उनका स्वागत किया ,उन्होंने कहा कि इस कोविड के बाद हमारे जीवन मे क्या क्या परिवर्तन हुए ,बच्चों ने बहुत कुछ सीखा भी, और बहुत कुछ भूल भी गए ,अब हमें और मेहनत कर के आगे बढ़ना होगा , आज हम नयी शिक्षा नीति पर कार्य कर रहे है जो हमारे विद्यार्थियों को और परिपक्व व निपुण बनाएगा।
श्री मती शुभ्रा ने उन सभी अभिवावकों को धन्यवाद कहा जिह्नोंने इस कठिन दौर में भी विद्यालय को सहयोग किया साथ साथ सभी के द्वारा प्रार्थना सभा करके ,कक्षाओं को संचालित किया गया।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here