राजनीति

ज़हरीली शराब पीड़ित परिवारों जनों को मुआवजा मिलना चाहिए , कांग्रेस

आगरा , शहर में विगत 10 दिनों से जहरीली शराब पीने से लगभग 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है अधिकांश लोग गरीब दलित परिवारों से हैं । पीड़ित परिवारों जनों को मुआवजा दिलाए जाने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह और जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार से वार्ता की और उनको एक ज्ञापन भी दिया ।उनके साथ किसान नेता सोमबीर यादव, श्याम सिंह चाहर, चौधरी वासुदेव, प्रयाग सक्सेना, सौरभ दुबे ,मुफीद खान, सुरेश रावत, आशीष तिवारी एडवोकेट आदि भी उपस्थित रहे ।
उपेंद्र सिंह ने कहा पूर्व में हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से घर-घर जाकर मिल चुके हैं और प्रशासन से भी मांग कर चुके हैं कि प्रत्येक परिवार को 20 20 लाख का मुआवजा दिया जाए लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है साथ ही साथ दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की भी मांग की है इस विषय पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखा गया है ।ए सी एम विनोद कुमार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
संवाद , रोहित बघेल