अन्य

अजमेर दरगाह बाजार मे अतिक्रमण पर , थडी ठेलो व फुटपाथ पर सामान बेचने वालो पर कार्यवाही

 

अजमेर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के तहत रात्रि आठ बजे बाद मार्केट बंद होने के बाद भी दरगाह बाजार में लगने वाले रेहडी, ठेले व फुटपाथ पर सामान बेचने वाले तथा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर लगाये अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर थानाधिकारी पुलिस थाना दरगाह मय टीम द्वारा नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी श्रीमति स्वेता चौधरी मय स्टाफ के धानमंडी से लेकर दरगाह बाजार तक अतिक्रमण हटायें गये जिसमे फुटपाथ पर सामान बेचने वालों को, रेहडी ठेले वालों के सामान के अतिरिक्त करीब 100- 150 दुकानों के बाहर लगे अवैध होर्डिंग, ठीये व दुकानों के बाहर लगे शोकैस हटाये जाकर सारे सामान को जब्त किया जाकर एक बड़े ट्रक में भरकर नगर निगम अजमेर भेजा गया व आईंदा भी ऐसी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी ।

टीम के सदस्य:
दलबीर सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना दरगाह अजमेर। श्रीमति स्वेता चौधरी प्रभारी अतिक्रमण दस्ता नगर निगम अजमेर मय टीम , मदन सिंह , अर्जुनलाल , अनिल , सुरजकरण , दातार सिंह , राजकुमार टीम पुलिस थाना दरगाह अजमेर
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी