राजनीति

कवि पवन ‘आगरी’ बने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता

आगरा ,अपनी बेबाक लेखनशैली के लिए विख्यात हास्य कवि पवन आगरी को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। अभी एक माह पूर्व जयंत चौधरी ने अपने व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके पवन आगरी को भविष्य में राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी मिलने का संकेत दिया था। नेशनल टीवी चैनलों पर अपनी राजनैतिक चुटकियों के जरिये लोकप्रियता हासिल करने वाले पवन आगरी देश विदेश में तकरीबन 1500 से अधिक मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। वैश्य परिवार में जन्मे पवन आगरी को यह “आगरी” उपनाम पदमश्री काका हाथरसी ने आगरा वासी होने की वजह से दिया। अभी हाल ही में वे उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा घोषित ब्रजरत्न अवार्ड से भी नवाज़े जा चुके हैं। अपने सियासी तंजों और हास्य व्यंग्य की रचनाओं के लिए उन्हें उज्जैन का प्रतिष्ठित ‘टेपा सम्मान’ भी प्राप्त हो चुका है। मॉरीशस के तत्कालीन राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ उनकी हास्य- व्यंग्य सीडी का विमोचन मॉरीशस के राष्ट्रपति भवन में कर चुके हैं। वे सोनी एंटरटेनमेंट के हास्य कवि मुकाबले के उपविजेता बनने के साथ साथ सब टीवी चैनल पर ‘छुपा रुस्तम अवार्ड’ से भी अलंकृत हो चुके हैं। दुबई के अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे कवि सम्मेलन में पवन आगरी का शिरकत करना भी उनकी एक बड़ी उपलब्धि है। आज तक चैनल पर कुमार विश्वास के चर्चित शो में, न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर ‘लपेटे में नेताजी’ और ज़ी न्यूज़ के ‘कवि युद्ध’ में अपनी त्वरित काव्य रचनाओं के लिए भी पवन आगरी खासी लोकप्रियता बटोर चुके हैं। साहित्य सेवा के अलावा पवन आगरी सामाजिक सरोकारों से जुड़ी नामचीन संस्था ‘आराधना’ के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। इसके अलावा उनको अभी हाल ही में हिंदी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर भी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में जयंत चौधरी ने उनको ये दायित्व देकर कहीं न कहीं वैश्य समाज को भी अपनी पार्टी में प्रतिनिधित्व देने का काम किया है, क्योंकि पवन आगरी कई वैश्य संगठनों के प्रमुख पदों पर भी काबिज हैं।