मिशन मरयम मिर्जा मोहल्ला मोहल्ला अभियान के अंतर्गत 16 वीं मास्टर शाकेर साहब बालवाचनालय का उदघाटन
औरंगाबाद ,रीड अन्ड लीड फाऊँडेशन /फेम के सहयोग से शहर के विभिन्न मोहल्लों झुग्गियों, झोपड़पटीयो मे रहने वाले बच्चों के लिए मिशन मरयम मिर्जा मोहल्ला मोहल्ला अभियान के अंतर्गत 16 वीं मास्टर शाकेर साहब बालवाचनालय
अभियान औरंगाबाद शहर मे चलाया जा रहा है.
पहली लाईब्रेरी का उदघाटन 08/01/2021 को बायजीपुरा गल्ली नंबर 20 मे डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मोहल्ला लाईब्रेरी से हुआ था जिस का उदघाटन डॉ फौजिया खान साहेब (राज्य सभा सदस्य) के हाथों हुआ था..
आज रशीद पुरा शताब्दी नगर की मस्जिद मे 16वीं मास्टर शाकेर साहब मोहल्ला लाईब्रेरी का उदघाटन मस्जिद के इमाम मौलाना माज साहब और वरिष्ठ नागरिक अब्दुल मजीद खान के हाथों किया गया.
फाऊंडेशन के अध्यक्ष मिर्जा अब्दुल कय्युम नदवी ने कहा कि हम यह कोशिश कर रहे हैं कि मस्जिदों मे बच्चों को स्टडी करने के लिए लाइब्रेरीयां शुरू की जाए.. हमे बड़ी खुशी है कि नागरिकों और मस्जिदों के जिम्मेदारों का हमें सहयोग मिल रहा है। मस्जिद मे यह हमारी चौथी लाईब्रेरी है अगले हफ्ते और एक लाईब्रेरी मिसारवाडी मे शुरू की जाएगी.. प्रोग्राम को कामयाब बनाने में अब्दुल मजीद खान, मोहम्मद कलीम(कांच,गौस पाशा भाई, सय्यद अली, इस्हाक भाई,अशफ़ाक भाई, हाफिज अय्याज ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने मे मेहनत की,