सिसवा बाजार-महराजगं। बीते शाम से मलवरी स्कूल की प्रबंधक श्री मती शुभ्रा सिंह जैसवाल ने सरित-सुधा के नाम से एक कोचिंग की शुरुआत की जो कि उन बेटियों के लिए निःशुल्क होगी जिनके अभिवावक आर्थिक रूप से कमज़ोर है श्री मती शुभ्रा एक समाजसेविका भी है जो पिछले 10 सालों से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं है ,ढेरों समाज सेवी संस्थाओं से जुड़ कर वो महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, व स्वाबलंबन,सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहीं हैं।
हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी की गई है ,पूर्व में कोविड की वैक्सीन बनाने वाली विश्व की अग्रणी संस्थान सीरम इंडिया जो कि पुणे में स्थित है वहाँ जे.आर साइंटिस्ट के रूप में कार्यरत रहीं है, श्री मती शुभ्रा ने बताया कि एक अच्छे समाज के निर्माण में बेटियों का योगदान सर्वाेपरि रहता है, पढ़ेंगी बेटिया तो बढ़ेंगी बेटिया, हमारे देश मे चिकित्सा के क्षेत्र में अभी भविष्य में बहुत संभावनाएं है इसी को ध्यान में रख के सिसवा के बेटियों को इस कोचिंग के माध्यम से उनके रुचि को बढ़ाना और आगे उनको इस दिशा में प्रेरित करना उनका मूल उद्देश्य है।
कोचिंग में आने वाली बेटियों में उत्साह है ,सिद्धि गुप्ता,स्वाति सिंह,अंजली जैसवाल,नेहा श्रीवास्तव, काजल, अंकिता शर्मा की उपस्थिति रही, इस कार्य के लिए श्री मती शुभ्रा को UPDF ने शुभकामनाएं दीं,स्मार्ट गांव अमेरिका की संस्था के फाउंडर रजनीश बाजपेयी ने कहा कि इस तरह के प्रयास राष्ट के नीव को मजबूत करते हैं।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here