अन्य

अलीशा राघव, आयुषी शर्मा और रुद्रा रघुवंशी को मिला महामेधा सम्मान

 

सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने की नेक पहल, शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में अव्वल तीन प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित

किसी भी बोर्ड से 75% अंक पानी वाली 500 बेटियों को करेंगे सम्मानित, निशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

आगरा। बेटियों के सर्वांगीण विकास हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में सहभागिता भी जरूरी है। इस मनोभाव के साथ बेटियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रमुख सामाजिक संस्था सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में महामेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में ड्रॉइंग एवं पेंटिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियाँ अर्जित करने वाली अलीशा राघव, जिमनास्टिक खेल में जूनियर नेशनल चैंपियन आयुषी शर्मा और जी टीवी पर अपने अभिनय से धूम मचा चुकी रुद्रा रघुवंशी को महामेधा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सेवा आगरा के संस्थापक- अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’, संस्थापिका श्रीमती सुमन गोयल के साथ महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रबंधक और ट्रस्टी मनमोहन चावला, रविकांत चावला तथा संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मोहिनी तिवारी ने संयुक्त रुप से तीनों प्रतिभाशाली बेटियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान रिटायर्ड पीसीएस श्री राम, डॉ. अनिरुद्ध राघव, डॉ. अभिलाषा सिंह राघव, नीलेश कुमार शर्मा, मीतेन रघुवंशी और प्रभजोत कौर रघुवंशी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
समारोह का संचालन डॉ. पिंकी भारद्वाज ने किया।

पाँच सौ बेटियों का करेंगे सम्मान..
समारोह में सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल “पेंट” और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी मनमोहन चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रुप से पाँच सौ मेधावी बेटियों को सम्मानित किया जाएगा। 11 सितंबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे से संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, बल्केश्वर पर समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में यूपी, सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड से इस वर्ष इंटरमीडिएट में 75% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली आगरा की 500 बेटियों को महामेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा। सम्मान के लिए इच्छुक बेटियों के निशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यहाँ कराएँ रजिस्ट्रेशन..
महामेधा सम्मान के लिए योग्य छात्राएँ इन केंद्रों पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं-
1. संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय, शिवपुरी, बल्केश्वर
2.. गोयल पेंट, सुल्तानगंज की पुलिया
3. बाबूलाल सर्राफ, बेलनगंज
4. राजकमल कन्या इंटर कॉलेज, केदार नगर, शाहगंज
5. कमल बुक डिपो, ट्रांस यमुना कॉलोनी
6.. टीकम स्टेशनरी, शाहगंज
7.. पीके बुक सेंटर, टेड़ी बगिया
8. संजय स्टेशनरी, कारगिल पेट्रोल पंप के निकट, सिकंदरा