अन्य

पौधारोपण कर डीसीपी ने सुनी आईआईए की समस्याएं

कानपुर: इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर द्वारा रविवार को पनकी इंडस्ट्रीयल एरिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक में असोसिएशन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से डीसीपी ट्रैफिक व पश्चिम बी.बी.जी.टी.एस.मूर्ति को अवगत कराया। इस दौरान वहां पर पौधारोपण किया गया।

उद्योग कुन्ज, पनकी साइट-5 स्थित पार्क में पौधरोपण कराया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा 100 से अधिक पेड़ लगाये गये | संस्था का प्रयास है कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित पार्को में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कराकर, उन्हें हराभरा बनाकर औद्योगिक क्षेत्रो को प्रदुषण मुक्त रखा जाय। जिसके लिये संस्था द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर संस्था द्वारा फजलगंज फायर स्टेशन के सामने लगे कैमरों से बिना किसी पूर्व सूचना के ऑटोमेटिक चालान होने से, उत्पन्न समस्या से पुलिस उपायुक्त महोदय को अवगत कराया और चालान निरस्त करने की माँग की | जिस पर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक/पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ती ने सहमति व्यक्त करते हुये उद्यमियों से कहा की यदि सॉफ्टवेयर में प्रावधान होगा, तो वहां पर हुये सभी चालान को एक साथ निरस्त कर दिया जायेगा|

इस अवसर पर संस्था के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण खेत्रपाल, आलोक अग्रवाल, अलोक जैन, कानपुर चैप्टर अध्यक्ष जय हेमराजानी,  दिनेश बरासिया, मनीष गुप्ता जी, सन्दीप पाटनी, संदीप सवलानी, सत्यम गुप्ता, विजय सिंह आदि प्रमुख रूप थे |