कोंच-उरई (DVNA)। शासन द्वारा संचालित महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर अपर एसपी राकेश कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के दिशा निर्देशन में दिन शनिवार को ग्राम पडऱी स्थित विद्यालाय में कोतवाली के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने महिला कांस्टेविल संगीता के साथ महिलाओं संग गोष्ठी करते हुए उन्हें जागरूक किया। इस दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने महिलाओं से संवाद करते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1076, 112, 1090 जैसे तमाम टोल फ्री नम्बरों को आपके लिए चलाया जा रहा है।
जिनमें आपके द्वारा फोन करने पर आपका पूरा बायोडाटा गुप्त रखा जाता है और आपकी समस्या का निदान तुरन्त ही किया जाता है इसलिए जब भी आपको कोई परेशानी हो या कोई परेशान करता हो तो सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नम्बरों पर कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त कर सकतीं हैं। वहीं एस आई ने महिलाओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। पुलिस की इस मुहिम की ग्रमीण क्षेत्रों में काफी सराहना की जा रही है।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल, पूर्व माध्यमिक बिद्यालाय के प्रधानाचार्य दिलीप पटेल, सहायक अध्यापिका दुखरनी पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान, मुन्नी देवी, माया देवी, प्रीती देवी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here