लड़की के नाम से बनाता है फेसबुक आईडी
फ्रेंड रिकवेस्ट एक्सेप्ट होने पर मांगता था व्हाटसअप नम्बर
वीडियो कॉल करके पहले अश्लील वीडियो दिखाता
बाद में रिकॉर्डिंग करके करता था लोगों को ब्लैकमेल
हरियाणा के पांच लोग चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का पूरा रैकेट
पैसा लेने आए एक अभियुक्त को नौबस्ता पुलिस व क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
कानपुर। लड़कियों के नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक रैकेट का थाना नौबस्ता और क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। ब्लैक मेलिंग का पैसा वसूलने आए एक अभियुक्त को पुलिस ने यशोदा नगर बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। रैकेट के बाकी सदस्यों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र का है। यहां के हंस पुरम में रहने वाले एक युवक ने नौबस्ता पुलिस से शिकायत की एक प्रिया कुमारी नाम से बने फेसबुक अकाउंट से उसके पास फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। बातचीत चैटिंग के द्वारा हुई तो उसने मेरा व्हाट्सएप नंबर मांगा।
नंबर देते ही उस पर वीडियो कॉल आई जिसमें दूसरी तरफ एक युवती अश्लीलता कर रही थी। युवती ने मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह मुझसे ब्लैकमेल करके पैसे मांगने लगी।
मैंने डरकर उसके खाते में ₹500 ट्रांसफर कर दिए। लेकिन इसके बाद भी उसने ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। परेशान होकर युवक ने थाना नौबस्ता पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की तो पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सका।
रैकेट को मेवात हरियाणा के रहने वाले 5 युवक चला रहे थे। जिन्होंने लड़कियों की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना रखे थे और लोगों को झांसा देकर उनसे वसूली कर रहे थे। जब कोई झांसे में ना आता तो उसको पहले यूट्यूब अधिकारी बनकर और फिर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर डराते थे।
सोमवार को मेवात हरियाणा का रहने वाला और रैकेट चलाने वाले एक सदस्य को पुलिस ने यशोदा नगर बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह सोमवार को ब्लैक मेलिंग का पैसा लेने के लिए कानपुर आया था।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मेवात हरियाणा निवासी मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है उसने ब्लैक मेलिंग से कई लोगों को ठगा है। पैसा ट्रांसफर कराने के लिए उसने केरल के रहने वाले किसी फर्जी व्यक्ति के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवा रखा है। गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में क्राइम ब्रांच और नौबस्ता थाना पुलिस दबिश दे रही है।