देश विदेशहिंदी

UP: CM के शहर में क्रमिक धरने के 57वें दिन, जीडीए में भ्रष्टाचार का है आरोप

गोरखपुर-DVNA। जीडीए भ्रष्टाचार रूपी कुटीर उद्योग के परिणाम स्वरूप निरंकुश चल रहे अवैध निर्माण, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट्स, माल के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा किए जा रहे क्रमिक धरने के 57 वें दिन संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जीडीए द्वारा अवैध निर्माण व संचालन के मुद्दों को जब किसी शिकायतकर्ता द्वारा सार्वजनिक किए जाता है तो अवैध निर्माण व संचालनकर्ताओं से शमन शुल्क के रूप में भारी-भरकम रकम लेते हुए उन्हें अभयदान प्रदान कर जीडीए के सुसंगत धाराओं का दुरुपयोग करते हुए नगर नागरिकों को, जाम, प्रदूषित वातावरण वह अप्रिय घटना का शिकार बनने के लिए बे खौफ विवश किया जाता है क्योंकि जीडीए के भ्रष्टाचार रूपी कुटीर उद्योग में प्रशासनिक अमला सराबोर है और शासकीय तंत्र भ्रष्टाचार रूपी कुटीर उद्योग के विकास व संरक्षण के लिए अग्रसर है। यही कारण है कि व्यवस्था के पोषकों की निष्क्रियता के कारण आमजन को मिले लोकतांत्रिक अधिकार उपेक्षा व निष्क्रियता के शिकार हैं जिसे संगठन के 57 दिनों से चल रहे क्रमिक धरने पर शासकीय प्रशासकीय उपेक्षात्मक कार्यशैली से सरलता पूर्ण समझा जा सकता है अब यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि व्यवस्था के पोषकों की उपेक्षात्मक कार्यशैली के दुष्परिणाम से लोकतांत्रिक अधिकारों को खतरा उत्पन्न हो गया है जो भविष्य में जन क्रांति का रूप धारण कर सकता है। ऐसे में हम आम नागरिकों के साथ-साथ जनता के कथित नेतृत्वकर्ता का दम भरने वाले नेतृत्वकर्ताओं को धरातल पर लोकतांत्रिक व्यवस्था की सुरक्षा के लिए उतरना चाहिए ताकि संगठित होते हुए निरंकुश व्यवस्था के पोषकों को अंकुश में करने का सफल नेतृत्व किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रमुख ने कहा कि संगठन अविलंब उच्च न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका के रूप में याचिका प्रस्तुत करते हुए लोग हितों की रक्षा करने की दिशा में अग्रसर हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, डॉक्टर सत्य प्रकाश पाठक पूर्व उपाध्यक्ष गोरखपुर दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, हरे राम पांडे एडवोकेट उच्च न्यायालय प्रयागराज, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एडवोकेट, रामनिवास गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here