फतेहपुर (DVNA)। विद्युत उपकेंद्र असोथर में मनमानी बिजली कटौती से जूझ रहे उपभोक्ताओं ने गुरुवार रात्रि उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि नरैनी फीडर में आपूर्ति शुरू होने के बाद भी 18 घंटे की जगह दो से तीन घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए उपकेंद्र के अन्य चल रहे फीडरों को बंद करवा दिया। नरैनी फीडर के उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके साथ उपकेंद्र के संविदा कर्मचारी जानबूझकर फीडर में बिजली आपूर्ति में भेदभाव किया जा रहा है। एक से दो घंटे तक नरैनी फीडर के गांवों से आए आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने विरोध कर पॉवर हाउस का घेराव किया। उपकेंद्र के जेई राकेश यादव के समझाने व बिजली आपूर्ति बराबर देने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। इस मौके पर निर्भय यादव, सूरजभान पाल, गोलू यादव, विमल पासवान, चंदन रैदास मौजूद रहे।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here