कानपुर । कानपुर के बाबू पुरवा निवासी अंतरराष्ट्रीय सम्मानों एवं डॉक्टरेट उपाधियों से सम्मानित डॉ शाजिया तशनेम सिद्दीकी को विदेशी संस्थान काउंसिल ऑफ फिजिकल एंड स्पिरिचुअल क्यॉर , कनो स्टेट नाइजीरिया ने मनोविश्लेषण PSYCHOANALYSIS विषय में डॉक्टरेट उपाधि से नवाजा है।
गौरतलब हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मान्यता प्राप्त नाइजीरिया की काउंसिल ऑफ फिजिकल एंड स्पिरिचुअल क्यॉर , कनो स्टेट नाइजीरिया के द्वारा विश्व के कई सबसे बड़े संस्थानों जैसे नाटो नेशन, वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्लू एच ओ) ,यूके ऐड, यूनिसेफ, अकार्डो, सब्सेस्नल डेवलपेन्ट गोल्स, यूरोपियन नेेब्यूरहुड कमीशन, यूनिवर्स सेंटर देल एजुकेशन अन्य कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों सहयोग से डॉ शाजिया लगातार वैश्विक स्तर पर सामाजिक सेवा व सुधार का कार्य कर रहीं हैं,
डॉ शाज़िया का कहना है कि एक आदर्श समाज के लिए अपराध मुक्त समाज अति आवश्यक और अपराध रोकने के लिए अपराधिक कारणों का जिसमें सर्वप्रथम अपराध एवं अपराधी परिस्थितियां जानने की जरूरत है ,इसलिए अपराधी की मनोस्थिति जाना बेहद जरूरी है जिसके लिए वे अब तक हुए कुछ विचित्र से अपराधो पर निरंतर शोध कर रहीं हैं। जिस वजह से उनको ये उपाधि प्रदान की गई है। इसके लिए उन्होंने खुशी भी ज़ाहिर की है।