जीवन शैली

रोटरी ने किया शिक्षकों का सम्मान

आगरा, रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ द्वारा आज होटल ब्लू सफायर, एमजी रोड आगरा में शिक्षकों को सम्मानित किया गया| कोरोना काल में ऑनलाइन टीचिंग के द्वारा जिन शिक्षकों ने विशेष साधनों का उपयोग करते हुए टीचिंग का कार्य किया उन्हें आज नेशनल बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया| सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं जिन्होंने यह अद्भुत कार्य किया है|

सम्मानित होने वाले शिक्षक हैं :
1. डॉ. संदीप शर्मा – रतन मुनी जैन इंटर कॉलेज, आगरा
2. डॉ. आर.के. गुप्ता – भदावर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बाह
3. श्री प्रशांत पाठक – एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, आगरा
4. श्री सुशील जैन – गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, आगरा
5. श्री रॉबिन सिंह – श्रीधन कुमारी इंटर कॉलेज, आवलखेड़ा, आगरा
6. श्रीमती राजश्री यादव – प्राथमिक विद्यालय राजराई, आगरा
7. श्रीमती दीप्ति चौहान – क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, आगरा
8. श्रीमती भावना सिंह – पूर्व माध्यमिक विद्यालय, फतेहपुर सीकरी
9. श्रीमती गीता शर्मा – जूनियर हाई स्कूल, आगरा
10. श्रीमती सुजाता सिंह – अपर प्राइमरी स्कूल, बिलहैनी, आगरा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. जी.सी. सक्सेना ने कहा कि शिक्षक ही असली राष्ट्र निर्माता होते हैं| वही समाज व राष्ट्र को सही शिक्षा देते हैं| क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपा रावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हर शिक्षक के भीतर एक विशेष क्षमता होती है जिसका उपयोग कर शिक्षक अपने विद्यार्थी को एक सफल योद्धा के रूप में बनाता है| डॉ. माया श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला| सम्मानित होने वाले शिक्षकों को रोटरी क्लब द्वारा प्रदत सम्मान पत्र, पटका व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया| इसके उपरांत रोटरी क्लब से संबंधित शिक्षकों को भी पटका पहना कर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया| धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव श्री एस.एस. भारती ने किया एवं संचालन श्रीमती विनीता सक्सेना ने किया|

कार्यक्रम में पूर्व मंडल-अध्यक्ष रोटेरियन आर.एन. अग्रवाल, रोटेरियन नरेश सूद, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार रावत, नरेश बंसल, राजराजन बंसल, एन.के. पांडे, डॉ. पी.एन. अस्थाना, रुचिका जैन, सुमन भास्कर, राकेश भास्कर, एम. कुलश्रेष्ठ, अवधेश सिंघल, हेमा सिंघल, सुधा पांडे, आदि उपस्थित थे|