126 मरीजों की हुई निशुल्क जांच
आगरा, संत निरंकारी मिशन की शाखा संत निरंकारी चैरिटेबिल फाउंडेशन द्वारा संचालित धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के सौजन्य से एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन बालूगंज में किया गया। इसमे लगभग 126 मरीजों की जांच वहां के योग्य डॉक्टरों की अध्यक्षता में उनकी टीम द्वारा की गई।
मीडिया प्रभारी सचिन ओबरॉय ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन निशुल्क एवं आधुनिक विधि द्वारा किया जाएगा। ऑपरेशन की तिथियां 11,13 एवं 15 सितंबर 2021 होगी।संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव सेवा के लिए अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए की गई सेवा निरंतर जारी है। विशाल आयोजन का उद्घाटन सुंदरानी धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष व संत निरंकारी मिशन के सचिव जोगेंद्र सुखीजा ने किया। इस अवसर पर सुंदरानी चिकित्सालय के डॉ कौस्तुभ साने और डाक्टर स्मृति सिंहनव उनकी टीम सम्मलित हुई। गणमान्य अतिथियों ने सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं मिशन का हदय से आभार व्यक्त किया। आगरा के क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान व जोनल इंचार्ज माता कांता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।