जीवन शैली

ख्वाजा साहब की दरगाह में आन्ध्रप्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उप मुख्यमंत्री एस बी अमजत बासा ने पार्टी के लिए माँगी दुआ

 

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आन्ध्रप्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उप मुख्यमंत्री एस बी अमजत बासा ने अपने साथ आए लोगों के अपनी अकीदत का नजराना पेश किया ।
सभी को दरगाह के ख़ादिम गुलाम सैयद अली अकबर जमाली , सैयद हदीस अहमद , सैयद हसनैन अहमद ,ने दरगाह में जियारत कराई ।
ख़ादिम द्वारा ज़ियारत के बाद सभी की दस्तार बन्दी की ओर दरगाह का तबरुक दिया ।
उप मुख्यमंत्री एस बी अमजत बासा ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री बने वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अभूतपूर्व फैसला लिया है। उन्होंने 25 सदस्यीय अपने मंत्रिमंडल में पांच उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) रखने का फैसला किया है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और कापू समुदायों से एक-एक उपमुख्यमंत्री बनाया । ख़्वाजा साहब की दरगाह में उपमुख्यमंत्री
शैख़ अमजद बाशा ने 3 घण्टे दरगाह में रहे उन्होंने दरगाह में जुम्मे की नमाज भी अदा की उसके बाद लँगर भी किया
फिर देश मे अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी

अमजद बासा के साथ उनके दो भाई एस बी अरशद बाशा और अहमद बाशा मौजूद रहे। इसके अलावा शेख उमेर, शैख़ अल्लाह बख्श, सईद शुहेब अहमद, युनुस बाशा, सलीम शैख, शेख़ बुख़ारी भी आपके साथ थे। ज़िला प्रशासन से ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ जलालुद्दीन व दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार पुलिस कर्मियों के मौजूद रहे।

संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी