आगरा।(डीवीएनए)डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग , राष्ट्रीय सेवा योजना और गृह विज्ञान संस्थान के अंतर्गत संचालित महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति फेस 3 का कार्यक्रम खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम कुलपति जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए ।
स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए गृह विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर अचला गक्खड़ ने कहा कि बालिका एवं महिलाओं को शिक्षा , आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना और आधुनिक तकनीकी से जोड़ने में मिशन शक्ति फेस 3 के कार्यक्रम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं । विश्वविद्यालय द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं , यथा – गर्भावस्था में पोषण और देखरेख की जानकारी , बाल अधिकार की चेतना , महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , हीमोग्लोबिन की जांच आदि ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति जी ने मिशन शक्ति के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में महिलाएं आदि शक्ति के रूप में पूजित हैं । वस्तुतः वह शक्तिपुंज हैं । यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवताः अर्थात जहां नारी की पूजा होती है , वहीं देवता निवास करते हैं । इसी मान्यता के अनुरूप हमारे देश में सदैव नारी आदरणीय रही है । आज के युग के बदलते संदर्भ में नारी को उसकी शक्ति का एहसास दिलाने का एक अभियान है यह मिशन शक्ति कार्यक्रम ।
जैसे राम भक्त हनुमान को उनकी शक्ति का भान कराना पड़ता था , ठीक उसी प्रकार इस मिशन के माध्यम से आज की नारी को उसके गौरव गरिमा का स्मरण कराना है । आगे अपने वक्तव्य में कुलपति जी ने कहा कि हमारी माताएं और बहनें अपनी शक्ति को पहचानें , स्वयं को आत्मविश्वास से परिपूर्ण करें और उसके अनुरूप आचरण करें , जिससे देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके , तभी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रासंगिकता सिद्ध होगी । लखनऊ विश्वविद्यालय के अनुभव साझा करते हुए कुलपति जी ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंपस में उन्होंने लड़कियों की सुविधा के लिए भव्य स्तर के वॉशरूम बनवाए हैं ।
इसके पश्चात आगरा स्थित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं अन्य विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दीं ।
कुलपति जी के साथ मंचासीन रहे प्रोफेसर बृजेश रावत डॉक्टर रामवीर सिंह चौहान प्रोफेसर अचला गक्खड़ ।
उपस्थिति इस प्रकार रही
प्रोफ़ेसर प्रदीप श्रीधर प्रोफेसर अनिल गुप्ता प्रोफेसर वीके सारस्वत
प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा प्रोफेसर लवकुश मिश्रा एवं अनेक महाविद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सेठ पदम चंद जैन संस्थान की डॉक्टर स्वाति माथुर और आरबीएस कॉलेज की शिक्षिका डॉक्टर पूनम तिवारी
ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेंट जॉन्स कॉलेज की डॉक्टर रचित शर्मा ने दिया ।
संवाद:- दानिश उमरी