राजनीति

कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्दू पत्रकार को सवाल पूछने पर स्थानीय नेता ने रोका

आगरा, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में अपने वजूद को क़ायम करने में लगी हुई है, प्रियंका गांधी वाड्रा हर वक़्त उत्तर प्रदेश की जन समस्या को ट्विटर के ज़रिए और जनता की के बीच जाकर उठा रहा है, प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश के हर आम जन को साथ लाने की बात करती नज़र आ रही है, लेकिन आगरा जिला की कांग्रेस कुछ अलग ही कहानी लिख रही है, यहाँ उर्दू भाषा के पत्रकारों को कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर एक स्थानीय नेता द्वारा रोका जाता है कहा जाता है कि कार्यकर्ता बात कर रहे है आप ने इनके बाद बात कर सकते है, जब कहा गया कि उर्दू के नामचीन अखवार से है तो कहा कोई बात नहीं,
गौरतलब हो कि उर्दू पत्रकारों को विशेष तौर पर शहर कांग्रेस कमेटी ने आमंत्रण दिया था,
उर्दू मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़हर उमरी ने कहा कि बहुत अफ़सोस की बात कि उर्दू भाषा के पत्रकारों को आगरा कांग्रेस निम्न स्तर का पत्रकार मान रही है लेकिन कोई बात नहीं हम निम्न दर्जे के पत्रकार ही सही, मैं जिला कांग्रेस को एक छोटी से बात कहना चाहुगा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने क़ौमी आवाज़ अखबार प्रकाशित करवाया था जो उर्दू ज़बान में था, आगरा कांग्रेस को लगता है उर्दू अखबार में छपने से उनको दिक्कत होती है तो उर्दू मीडिया प्रेस क्लब आगरा के उर्दू पत्रकारों से कांग्रेस से परहेज़ करने को कह देगा, प्रेस क्लब कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पत्र लिख कर ये जानना चाहेगा कि आगरा उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में भी जिला कांग्रेस को दिक्कत है तो सभी ज़िले के उर्दू पत्रकारों से कांग्रेस से परहेज़ करने को कह दिया जाये,
संवाद , रोहित बघेल