अपराध

क्राइम ब्रांच ने दबोचे चार एटीएम हैकर

 

बीते 6 माह से कर रहे थे एटीएम हैक करने की वारदात

दर्जनभर बैंकों को लगा चुके हैं लाखों का चूना

चारों अभियुक्तों के पास से 40 एटीएम कार्ड बरामद

कानपुर। बैंको की एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ करके उन्हें हैक करके बैंकों को लाखों को चूना लगाने वाले चार एटीएम हैकर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। चारों अभियुक्तों के पास से अलग-अलग बैंकों के करीब 40 एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल बरामद हुए हैं । क्राइम ब्रांच और नौबस्ता पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

देवकी नगर थाना नौबस्ता अंतर्गत पड़ने वाले एक एसबीआई बैंक के एटीएम के पास चार अभियुक्त काफी देर से मंडर्रा रहे थे। इसी बीच शंका होने पर किसी ने क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना कर दी। सटीक सूचना पर पहुंची टीम ने 4 एटीएम हैकर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से कुल 40 एटीएम बरामद हुए हैं। यह अभियुक्त एटीएम की टेक्निकल खामियों का फायदा उठाकर अनाधिकृत रूप से विड्रॉल करते थे । विगत 6 माह से एटीएम हैकरों का यह ग्रुप सक्रिय था।

अभियुक्त अपने व अपने परिजनों के एटीएम से विड्रॉल करते थे। विड्रॉल करते समय टेक्निकल छेड़छाड़ करके पैसा निकाल लेते थे तथा एटीएम पर डिक्लाइन दिखाने लगता था। इस प्रकार यह अपराधी बैंक में कंप्लेन लगाकर डिक्लाइन का पैसा फिर से अपने खाते पर मंगा लेते थे। इस प्रकार यह बैंक से धोखाधड़ी करते थे। अब तक यह लाखों रुपये का चूना बैंको को लगा चुके हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अंशुमान यादव निवासी ग्राम धरमपुरा थाना कोतवाली फतेहपुर, इंद्रजीत निवासी महर्षि कॉलोनी कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर, सत्यम निवासी गल्ला मंडी नौबस्ता, नितेश निवासी ग्राम उमरापुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 40  एटीएम कार्ड व 3 मोबाइल बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक बृजेश कुमार करवरिया चौकी प्रभारी यशोदा नगर थाना नौबस्ता, हे0 का0 राजेश कुमार थाना नौबस्ता, कांस्टेबल हरिश्चंद्र थाना नौबस्तावउ0नि0 प्रशान्त भदौरिया  क्राइम ब्रांच कमिश्नरेट कानपुर नगर शामिल रहे।