आगरा , भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ बृजक्षेत्र की पत्रकार वार्ता पश्चिमपुरी स्थित रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के सभागार में सम्पन्न हुई। चिकित्सा प्रकोष्ठ बृज क्षेत्र के संयोजक डॉ० हेमेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा का चिकित्सा प्रकोष्ठ अन्त्योदय का संकल्प लेकर ‘स्वास्थ सबके लिये (Health for all) की दिशा में कार्य करेगा। खुशहाल और सम्पन्न भारत के सपने को स्वस्थ भारत के जरिये ही पूरी किया जा सकता है। समाज के संसाधन विहीन वर्ग तक सस्ती, सुगम और गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सुविधायें पहुंचाने के लिये सभी पैथी के डॉक्टर्स जिसमें ऐलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेदा, यूनानी, सिद्धा, फिजियोथैरेपी एवं योग चिकित्सा से जुड़े लोगों को लिया जायेगा। डॉक्टर्स के साथ पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, दवा विक्रेताओं एवं दवा प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जायेगा। इन सभी के सहयोग से चिकित्सा प्रकोष्ठ समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित कराने का कार्य करेगा।
डॉ० हेमेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि चिकित्सा प्रकोष्ठ का लक्ष्य एवं कार्यक्षेत्र काफी बड़ा है। चिकित्सक वर्ग समाज के सभी वर्गों के साथ आत्मीयता से जुड़ा होता है। एक सामान्य चिकित्सक भी साल में हजारों नये परिवारों से जुड़ता है। चिकित्सक वर्ग की समाज में इस गहरी पैठ का उपयोग जनहितैषी योजनाओं में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा लिया जायेगा। बृज क्षेत्र के सभी 19 जिलों में सरकार की लोकप्रिय स्वास्थ्य योजनायें जैसे आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि योजना का वृहद रूप से प्रचार प्रसार किया जायेगा। मलिन बस्तियों में कैम्प लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाने के लिये बस्ती के कुछ लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे वे बस्ती के अन्य लोगों का कार्ड बनवाने में मदद कर सकें।
जनसंख्या को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये प्रति व्यक्ति प्रदान करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान का प्रचार प्रसार चिकित्सा प्रकोष्ठ का मुख्य एजेंडा होगा।
सरकारी अस्पतालों से जुड़े जनऔषधि केंद्र गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लिये वरदान समान है। जन औषधि केंद्र में बाजार मूल्य से 10 गुनी कम कीमत तक की दबाई उपलब्ध है। इन केंद्रों पर मेडिकल कैम्प लगाकार एवं अन्य एन.जी.ओ. से संपर्क साध कर इनका अधिक से अधिक प्रचार किया जायेगा।
चिकित्सा प्रकोष्ठ शहर की कई सामाजिक संस्थायें जो वृद्ध आश्रम, दिव्यांगों, नेत्रहीनों के लिये कार्य कर रही हैं उनमें से कुछ संस्थाओं को गाद लेकर वहाँ पर रेगुलर मेडिकल कैम्पस एवं निशुल्क चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराने का कार्य भी करेगा मजदूर वर्ग एवं कारखानें में कार्य करने वालों की चिकित्सीय देखभाल के लिये बने कर्मचारियों प्रदेश बीमा कार्पोरेशन के साथ मिलकर इस वर्ग को चिकित्सा सुविधायें सुनिश्चित करने का कार्य भी चिकित्सा प्रकोष्ठ करेगा।
हेल्थ और हाइजीन एक दूसरे के पूरक हैं। कोरोना काल में लोग हाइजीन के प्रति अधिक जागरूक हुये हैं। चिकित्सा प्रकोष्ठ विभिन्न सामाजिक संघटना के साथ मिलकर लोगों को हाइजीन के प्रति जागरूक करेगा एवं इसके लिये अभियान भी चलायेगा। चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिये प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन करके लोगों का सामूहिक वैक्सीनेशन कराया जायेगा।
Dr. Pankan Nagayach ने बताया ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ एक डबल ब्रिज के रूप में कार्य करेगा । एक पुल बनेगा चिकित्सकों एवं सरकार व प्रशासन के बीच दूसरा पुल येह बनेगा चिकित्सा एवं चिकित्सा संबंधित योजनाओं व आम जनता के बीच किसी भी चिकित्सक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा औरप्रयास किया जाएगा सत् मार्ग पर चलते हुए सभी चिकित्सकों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। यह प्रकोष्ठ चिकित्सकों के साथ खड़ा दिखाई देगा।
सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं हैं जो जन स्वास्थ्य संबंधित है उन सब योजनाओं को घर-घर गली-गली, गांव-गांव पहुंचाने का बीड़ा चिकित्सा प्रकोष्ठ उठायेगा।
एक महत्वपूर्ण कार्य नशाखोरी को रोकने का है। प्रकोष्ठ पूरा-पूरा प्रयास करेगा बच्चों के स्कूलों और कॉलेजों से पान बीड़ी गुटखा शराब कि दुकानों को दूरी का पालन किया जाए। प्रत्येक विद्यालय में निरंतर रूप से जा जाकर स्वास्थ्य संबंधित स्वच्छता संबंधित लेक्चर लिये जाये एवं हेल्थ के प्रति जागुक किया जाये। कुछ गांव गोद भी लिये जाएगे जिससे कि वहां पर चिकित्सा व्यवस्था देखी जाए एवं उन्हें मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा। मिलावट खोरी करने वाले एवं स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कठिन से कठिन सजा दिलवाने के लिए प्रकोष्ठ कार्य करने का प्रयास करेगा।
मातृ मृत्यु दर को रोकने एवं कम करवाने का प्रयास यह प्रकोष्ठ करवाएगा। बहुत आवश्यक है कि हम आप एवं प्रत्येक नागरिक गण मिलकर स्वयं को स्वास्थ्य वर्धक विषयों पर एडमिट करवाएं और एक सशक्त राष्ट्र के बनाने में अपना अपना योगदान दें।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ अनूप दीक्षित, डॉ योगेश बिन्दला, डॉ योगेश सिंघल ,डॉ राजेश मिश्रा , डॉ शिवालिका शर्मा, डॉ शिवानी शिखा , डॉ मुकेश भारद्वाज , डॉ अनिल यादव , डॉ डी पी शर्मा की भागीदारी रही।