अन्य

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी को सरकार करे शिक्षा मे सम्मलितः कालीचरण खण्डेलवाल

 

फोटोग्राफरो और विडीयोग्राफरो को कलाकारो की श्रेणी मे सम्मलित किया जाये

अजमेर । फोटोग्राफी और विडीयोग्राफी के व्यवसाय को करने वालो केे लिए सरकार द्वारा इसको शिक्षा के अंतर्गत सम्मलित करके विश्वविद्यालय स्तर पर सरकार द्वारा फोटोग्राफी की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए।उपरोक्त विचार श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ मुख्य सरंक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने कनक सागर गार्डन मे मुख्य अतिथि के रूप मे अजयमेरू जिला फोटोग्राफर सस्ंथा आयोजित फोटोग्राफर्स सस्ंथा के नव निर्वाचित चुने गए अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, सचिव राजेश भूरानी और कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा के अभिनंदन समारोह मे व्यक्त किये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि सरकार को चाहिए की फोटोग्राफर और विडियोग्राफरो को कलाकार का दर्जा प्रदान करे क्योकि फोटोग्राफर द्वारा किसी भी प्रतिमा ,व्यक्ति, स्थान,पशु पक्षी आदि का जीवंत चित्रण किया जाता है।
इस अवसर पर अजमेर की महिला फोटोग्राफर सुश्री नीतू गांधी का श्रेष्ठ फोटोग्राफी करने के लिए माल्यापर्ण कर शाॅल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों कालीचरणदास खण्डेलवाल मुख्य सरंक्षक एवं महासचिव रमेश लालवानी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।
अजयमेरू जिला फोटोग्राफर सस्ंथा के चुने गए नए अध्यक्ष राकेश जैन , सचिव राजेश भूरानी कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा और महासंघ के कालीचरणदास खण्डेलवाल और रमेश लालवानी का माल्यापर्ण कर साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम सयांेजक नितिन सिंह, मनोज शर्मा, नीरज मेघवंशी ,सुनील लालवानी ,विशाल शर्मा ,मनीष टेकचंदानी,राकेश शर्मा,दीपक शर्मा,आयर्यन,मनीष मेघवंशी,अमित प्रजापति आदि के द्वारा सम्मानित किया गया ।
संवाद , मुहम्मद नज़ीर क़ादरी