बुलंदशहर-DVNA। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी निरीक्षक दीक्षित त्यागी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शातिर वाहन चोर अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर नंबर प्लेट व हुलिया बदलकर बेचते हैं। उन लोगों के पास काफी संख्या में चोरी किए गए वाहन मौजूद हैं। सभी वाहनों को बेचने के उद्देश्य एक डंपर में लादकर जेवर के रास्ते से हरियाणा जाने वाले हैं।
सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक दीक्षित त्यागी पुलिस टीम के साथ शाहपुर तिराहे पर पहुंचकर बैरियर लगाकर सघंनता से वाहनों की चेकिंग करने लगे, कुछ देर बाद एक डंपर खुर्जा जंक्शन की ओर से आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा टोर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया गया, डंपर चालक पुलिस को देखकर हड़बड़ाहट में डंपर को और तेजी से चला कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन बैरियर देखकर उसने डंपर के ब्रेक लगाकर, डंपर से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा, डंपर में सवार उसके 3 अन्य साथी भी भागने का प्रयास करने लगे, जिनको पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल प्राप्त की।
Auto Fetched by DVNA Services
Comment here