
आगरा।विश्व नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में देश के सभी लोग इस पूरे सप्ताह को सेवा कार्य सप्ताह के रुप में मना रहे हैं, और इस पूरे सप्ताह सेवा कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगो द्वारा महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ़ हुसैन जी के नेतृत्व में दरगाह शरीफ महबूब शाह आलम न्यू राजा की मण्डी आगरा में जियारत कर गुलपोशी की और वृक्षारोपण कार्यकर्म किया साथ ही वहां लोगों को वृक्ष की रक्षा और सुरक्षा की शपथ दिलाई इस कार्यकर्म में मुख्य रुप से सय्यद अंसार अली, सरफराज खान, नासिर खान, समीर अब्बास, वसीम कुरैशी, असलम अब्बास, रिज़वान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।