अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी संत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रेलवे बोर्ड के सदस्य नरेश सालेचा ने अपने परिवार के साथ मखमली चादर ओर अकीदत के फूल पेश किए। उनके साथ अज़मेर के डीआरएम मौजूद थे
उन्हें दरगाह के ख़ादिम सैयद मुक़दस मोईनी ने ज़ियारत कराई ओर दरगाह का तबरुक दिया ।
आज दरगाह ज़ियारत व पुष्कर दर्शन के बाद
नरेश सालेचा अजमेर दौरे पर
रेलवे बोर्ड के सदस्य वित्त नरेश सालेचा रविवार को अजमेर दौरे पर रहे सालेचा अजमेर रेल मंडल कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे और यहां चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे। डीआरएम नवीन कुमार परसुरामका ने बताया कि बैठक में यात्रियों, ट्रेन संचालन और आय-व्यय को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। वे रविवार को ही दिल्ली लौट जाएंगे। सालेचा रेलवे बोर्ड सदस्य बनने के बाद अजमेर आ रहे हैं। सालेचा भारतीय रेलवे के प्रमुख पदों पर रहे हैं।
संवाद – मोहम्मद नज़ीर क़ादरी