अन्य

मोनिया इस्लामिया स्कूल के पास भूमिगत पार्किंग के लिए खरंजा कार्य पूर्ण

अजमेर । मोनिया इस्लामिया स्कूल के पास मैदान में भूमिगत पार्किंग का कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। नवनिर्मित भूमिगत पार्किंग के लिए खरंजे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके बाद पीसीसी सोलिंग आरंभ किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 5.02 करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। पार्किंग में 144 वाहनों को पार्क होंगे। जिसमें 72 चार पहिया एवं 55 दो पहिया वाहन पार्क होंगे। इसी प्रकार 17 चार पहिया वाहन खुले में पार्क किए जा सकेंगे। शहर के बीचों बीच वाहन चालकों को अपने वाहन पार्क करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पड़ाव क्षेत्र एवं मदार गेट आने वाले वाहन चालकों को मोनिया इस्लामिया स्कूल के पास अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यहां पर आसानी से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव प्रोजेक्ट की नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
पार्क को किया जाएगा विकसित
भूमिगत पार्किंग के निर्माण के पश्चात स्मार्ट सिटी द्वारा पार्क पुन: विकसित करके दिया जाएगा। पार्क का निर्माण होने के बाद स्कूल के विद्यार्थी इसका उपयोग कर सकेंगे। जितने क्षेत्रफल में अन्डरग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है उतने क्षेत्रफल में घास लगाई जाएगी। चारों ओर हरियाली होने से यहां की छटा देखते ही बनेगी।
इस प्रकार वाहन होंगे पार्क
मोनिया इस्लामिया स्कूल के पास मैदान में 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। अन्डरग्राउंड पार्किंग में दीवार के आमने-सामने 38 चार पहिया वाहन एवं बीच 34 चार पहिया वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। चार पहिया वाहनों के पीछे की तरफ दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग का स्थान तय किया गया है। यहां पर 55 दो पहिया वाहन आसानी से पार्क हो सकेंगे। पार्किंग में प्रवेश एवं निकासी के लिए रैम्प का निर्माण किया जाएगा।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी