देश विदेशहिंदी

सपा की सदस्या के बाद ई0 आरके मिश्र के प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

सिसवा बाजार-महराजगंज-DVNA। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्धारा वरिष्ठ नेता 317 विधानसभा सिसवा ई0 आर के मिश्र को पार्टी सदस्यता दिलाये जाने के उपरांत 19 सितम्बर 2021 दिन रविवार को विधानसभा में प्रथम आगमन पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेतागण द्धारा 317 विधानसभा की सीमा बन्नी ढाला से सैकड़ो चारपहिया वाहनों के जुलूस के माध्यम से रिसीव कर सम्पूर्ण सिसवा नगर क्षेत्र भ्रमण करते हुए फलमंडी सिसवा बाजार में जनसभा का आयोजन हुआ, जिसका संचालन रोशन मद्धेशिया ने किया एवं अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राजाराम भारती एवं नूरजहाँ बेगम ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत किया।
नगर के फलमंडी में जनसभा को संबोधित करते हूए ई0 आर के मिश्र ने कहा सिसवा विधान सभा मैंने अपना कर्मभूमि इसलिए चुना ताकि जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं पूरे प्रदेश में इस पिछड़े विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करू, मैं सभी को विश्वाश दिलाना चाहता हूँ कि मेरे जीवन का बचा एक एक दिन मेरे शरीर मे मौजूद रक्त की एक एक बूंद और मेरा पूरा सामर्थ्य सिसवा की सम्मानित जनता को समर्पित है और रहेगा, विगत 3 चुनाव से लगातार देख रहा हूँ कि अनेको नेता आये और गए सबने बड़ी बड़ी बातें की लेकिन चुनाव बाद सभी अपने अपने घर बैठ गए लेकिन आप देख रहे है कि मैं 3 चुनाव हारकर भी आपके बीच मे हूँ दर्जनों मुकदमा आपके हितों की रक्षा के संघर्ष में मेरे ऊपर दर्ज किए गए लेकिन चुनाव हो न हो आर के मिश्रा हमेशा आपके बीच मे बना रहा है नेता के रूप में जिंदा रहा है और रहेगा यह मेरा संकल्प है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार के विफल नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए किसानों व्यापारियों बेरोजगार नौजवानों का आह्वाहन किया कि महंगाई बेरोजगारी किसानों की बदहाली पेट्रोलियम पदार्थाे के लगातार बढ़ते मूल्य तथा पूरे देश मे सबसे महंगी बिजली मूल्य के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है यदि इस प्रदेश को विकास ये मुख्यधारा से कोई जोड़ सकता है तो केवल माननीय अखिलेश यादव जी इसलिए 2022 में प्रचंड बहुमत से सपा सरकार बनाकर उतर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है ।
इस स्वागत सभा को देवेंद्र प्रताप शाही उर्फ बब्बू शाही, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, जिलाउपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, जितेंद्र यादव , महातम यादव, बेचू प्रसाद गौतम ने भी संबोधित किया, स्वागत सभा मे मुख्य रुप से राजेश सिंह, छवि यादव, मोहन चौबे, बांके चौहान ,विनय सिंह, सलीम पठान, बसरूद्दीन, रामानंद यादव ,अनिल सिंह ,भोरिक यादव, जनार्धन यादव, रविन्द्र उर्फ राजा, अमित यादव, मन्नू लाल श्रीवास्तव, शैलेश सुल्तानिया, इम्तियाज शेख मंसूरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजू

Auto Fetched by DVNA Services

Comment here