अन्य

ब्रज फार्म हाउस, शमशाबाद रोड पर क्षत्रिय समाज का सम्मान समारोह

 

आगरा। (डीवीएनए) राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड और क्षत्रिय महासभा राजपुर चुंगी द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को शमशाबाद रोड स्थित ब्रज फार्म हाउस में समारोह आयोजित कर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया और कौन बनेगा करोड़पति गेम शो की विजेता हिमानी बुंदेला के साथ-साथ दस जिला पंचायत सदस्यों और पाँच ब्लॉक प्रमुखों सहित समाज की दो दर्जन से अधिक विशिष्ट प्रतिभाओं का अभिनंदन और सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता का प्रदर्शन करने, सामाजिक कुरीतियाँ त्यागने और क्षत्रिय कुल शिरोमणि वीर महाराणा प्रताप को दिल में बसाने का संदेश दिया। पूरे देश में क्षत्रिय समाज की जनगणना कराए जाने और क्षत्रिय समाज की छवि को दूषित करने वाली फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील भी की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सिकरवार ने युवाओं में जोश का संचार करते हुए उनको शिक्षित और जागरूक होने के साथ-साथ समाज और राष्ट्र हित में आगे आने का आह्वान किया।
क्षत्रिय महासभा राजपुर चुंगी के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार ने बताया कि क्षत्रिय बंधुओं में संगठन शक्ति, सामाजिक एकता और सामूहिकता के प्रसार, प्रतिभा- प्रोत्साहन और राजनीतिक जागरूकता के उद्देश्य से समारोह आयोजित किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता ओपी सिंह धाकरे ने की। जालमा कुष्ठ रोग संस्थान के उपनिदेशक डॉ. डीएस चौहान मुख्य अतिथि रहे। गजेंद्र सिंह परमार ने संचालन किया।

यह रहे प्रमुखत: शामिल
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश परमार, राष्ट्रीय महासचिव विक्रम सिंह जादौन, क्षत्रिय महासभा राजपुर चुंगी के अध्यक्ष प्रदीप सिकरवार, कुँवर नरेंद्र प्रताप सिंह पीली कोठी वाले, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह, पप्पू राघव, मकरध्वज सिंह धाकरे, राजू चौहान, अनुज परमार, दीपक तौमर, डॉ. राकेश सिकरवार, शिशुपाल सिंह धाकरे, राजेश धाकरे, दिनेश कुशवाह, लक्ष्मण सिंह सेंगर, संजय सिकरवार, आरएस गहलौत।

इन्हें मिला सम्मान
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, जिला पंचायत सदस्य हेमलता देवी खंदौली, मानवेंद्र सिंह एत्मादपुर, बबीता चौहान खेरागढ़, पूजा भदौरिया जगनेर, अनीता सिंह शमसाबाद, जितेंद्र सिंह शमसाबाद, रामसखी शमसाबाद, शिवपाल सिंह सिकरवार अछनेरा, कन्हैया सिंह “कन्ही” पिनाहट और कृष्ण पाल सिंह बाह, ब्लाक प्रमुख लाल सिंह चौहान बाह, सत्यवीर सिंह भदौरिया पिनाहट, अनिल सिकरवार खेरागढ़, वीरेंद्र सिंह तोमर जगनेर और श्रीमती गिरिजा देवी शमसाबाद, केबीसी विजेता हिमानी बुंदेला, आईसीएससी बोर्ड से दसवीं में आगरा टॉपर पृथ्वी चौहान, एमबीबीएस टॉपर दक्षिका सिंह, भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष ठाकुर हरिओम रावत, सपा छात्र संघ के जिलाध्यक्ष चिराग तोमर, राजपूताना यूथ ब्रिगेड के जिला संयोजक मोहित परिहार, युवा जिलाध्यक्ष अमन परमार, रामगोपाल जसावत।
संवाद :- दानिश उमरी