व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज व प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर पदाधिकारियों द्वारा
अजमेर । साधारण जीवन जीते हुए स्वामी हिदयराम ने सबको सीख दी कि बूढा और बार अर्थात बच्चे दोनो हैं परमात्मा के यार और समस्त जीवो पर समान भाव से दया करने की हमेशा ही सीख दी।उपरोक्त विचार अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में जीवन सेवा समिति के संस्थापक स्वामी ह्रदयराम की जयन्ति के अवसर बताया कि समस्त जीव एक ही परमात के बनाये हुए है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव और कार्यक्रम संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि स्वामी ह्रदयराम का जन्म 21सितम्बर को हुआ था।सन्त स्वामी हिरदाराम के पुष्कर और भोपाल बैरागढ में आश्रम है।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि सिन्धी समाज के विख्यात स्वामी हिरदाराम की जयन्ति के अवसर पर और विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर गंज स्थित प्राचीन सिन्धी मन्दिर में जयन्ति के अवसर पर पण्डित दामोदर दाधीच और पण्डित कमलेश दुबे के नेतृत्व में महाआरती पूजन भी किया गया।
इस अवसर पर मन्दिर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद भागचन्द दौलतानी,गोविन्द लालवानी,राधाकिशन दौलतानी,किशोर विधानी,श्रीमती मीरा देवी,मोहित लालवानी,प्रियेश लालवानी,रमेश लालवानी,श्रीमती राधा देवी,भगवानदास सहित अन्य ने स्वामी हिरदाराम की जयन्ति और विश्व शान्ति दिवस पर विश्व शान्ति और दुनिया के समस्त जीवो के कल्याण की प्रार्थना की।पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी