अपराध

थाना जीआरपी कासगंज ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ़्तार

कासगंज, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0लखनऊ के द्वारा विशेष चैकिंग/वाँछित/इनामिया/वारन्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जीआरपी कासगंज धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र बाबूलाल सम्बंधित एसटी नं0 377/17 अ0सं0 17/17 धारा 328,379,411 भादवि मा0 न्याया0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / त्वरित न्यायालय कक्ष सं0 1 कासगंज को गिरफ्तार किया।
प्रभारी जीआरपी कासगंज धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त राजेश कुमार के खिलाफ एसटी नं0 377/17 अ0सं0 17/17 धारा 328,379,411 भादवि मा0 न्याया0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश /त्वरित न्यायालय कक्ष सं0 1 कासगंज में दर्ज है, इस की पेशी 23.09.2021 को है,
अभि0 ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं मुकदमे की कार्यवाही से बचने के लिये न्यायालय उपस्थित नही हुआ तथा पुलिस की गिरफ्तारी से डर से कभी अपनी रिश्तेदारियों तथा कभी जिले से बाहर काम करने के लिए चला जाता था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार -थाना जीआरपी कासगंज
2- हे0का0 शीलेश कुमार -थाना जीआरपी कासगंज
3-का 0 जगमाल सिहं-थाना जीआरपी कासगंज
4-का0 जयपाल सिहं-थाना जीआरपी कासगंज