आगरा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव द्वारा जनपद भर में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के कर्मचारियों जिन्होंने अपनी सेवाएं प्रदान करके अपनी कार्य क्षमता को सिद्ध करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया गया है ।
जनपद के उन अस्पतालों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प कार्यक्रम के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए हैं जिन अस्पतालों की इमारतों को आकर्षक बनाने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को उच्च स्तर का बनाने में वहां के चिकित्सा क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी अलग भूमिका निभाई है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर के कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने हाथों से पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए । कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि आप जैसे प्रतिभाशाली और कर्मठ साथियों के कारण ही हम किसी भी प्रकार की बड़ी से बड़ी बीमारी पर विजय प्राप्त कर लेते हैं आप लोगों के सहयोग से ही बड़ी से बड़ी आपादा को भी नियंत्रित करने में सक्षम हो पाते हैं कोरोना के समय केवल आप लोगों के कारण ही जीत प्राप्त करने में सफल हो पाते अन्यथा उस भयावह स्थिति की कल्पना मात्र से ही दिल बैठने सा लगता लेकिन हमारे स्वास्थ्य विभाग की तब तक किसी भी तरह से नहीं डरना चाहिए जब तक आप जैसे कर्मठ और लगनशील कर्मचारी हमारे स्वास्थ्य विभाग में मौजूद हैं । हम बधाई के साथ आपको शुभकामनाएं भी देते है कि हमेशा इसी प्रकार की सेवाएं देकर अपने समाज की रक्षा कर अपने स्वास्थ्य विभाग का नाम ॐचा करते रहेंगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एत्मादपुर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजवीर सिंह के साथ एत्मादपुर के सभी कर्मचारी और अधिकारी के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुलदीप भारद्धाज उपस्थित रहे , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में चिकित्सा अधीक्षक डॉ जितेंद्र वर्मा के डॉ पुष्पेन्द्र शर्मा , डा विकास रंजन , डा गंगनीर आर्य , डा बौद्ध प्रकाश, डा विश्व दीपक , मौहम्मद जुवेर के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी मौजूद थे । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैंया पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ रिशी गोपाल ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किये गये ।