अन्य

हजरत मखदूम शाह के उर्स पर नहीं होगा कोई आयोजन

कानपुर: हजरत मखदूम शाह के 763 वें सालाना उर्स पर कोई वृहद आयोजन नहीं किया जाएगा। यह घोषणा बुधवार को हजरत मखदूम शाह आला रहमुत्तलाह अलैह दरगाह शरीफ जाजमऊ के लिए साहब ए सज्जादा व सदर इरशाद आलम ने डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार के समक्ष की।

दरगाह शरीफ से डीसीपी ईस्ट कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते यह फैसला इंतेजामिया कमेटी के साथ बैठक के बाद लिया गया है। उर्स पर आम लोगों के आने पर पाबंदी रहेगी जो भी रस्में होंगी उसमें बस इंतेजामिया कमेटी के लोगों की ही मौजूदगी रहेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हालात को देखते हुए इस बार उर्स पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किये जाएंगे। हम सभी कोरोना के हालात से दुखी हैं। हम केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन करेंगे। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल उर्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अदनान फारुकी, मौलाना हासिम अशरफी व अन्य लोग मौजूद रहे।