आगरा। कोंग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उपेंद्र सिंह ने कहा कि महंत आचार्य नरेंद्र गिरी सन्दिग्ध मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच की निगरानी में सीबीआई से करायी जाए। बाघम्बरी मठ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं बाघम्बरी गद्दी के महन्त नरेन्द्र गिरी साधु -सन्तों में तो अपना प्रभाव रखते ही थे, वह आम जन मानस में भी लोकप्रिय थे। अचानक उनकी मौत पर सभी को आश्चर्य और संदेह है। मृत्यु के पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के किसी वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की भी मांग की हैं। योगी राज में कोई सुरक्षित नहीं है। वह किसी मामले को लेकर बेहद तनाव में थे। साधु-संत ही नहीं, पूरा देश सच्चाई जानना चाहता है। इस गम्भीर मामले में हमारी मांग हैं कि महंत आचार्य नरेंद्र गिरी सन्दिग्ध मौत की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच की निगरानी में सीबीआई से करायी जाए और दोषियों को कड़ी से कडी सज़ा दी जाए।
संवाद , रोहित बघेल